रांची - शरीर पर सोने लड़े इस शख्स को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. शायद आपको देखने में लगे कि यह रोल्ड गोल्ड का ज्वेलरी हो या किसी धातु पर सोने का पानी चढ़ाया हुआ हो. परंतु यह गलत होगा. इस व्यक्ति ने सोने के गहने पहन रखे हैं. शरीर पर जितने सोने के जेवर लगे हैं उसका बाजार मूल्य कम से कम 25 लाख के होंगे. यह व्यक्ति रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय आकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को जन्म जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. दरअसल यह व्यक्ति मुंबई में रहता है. इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
जानिए इस गोल्ड मैन के बारे में
इस व्यक्ति का नाम मनोज है. पूरा नाम ठाकुर मनोज सिंह. यह व्यक्ति कभी ठेला चलता था. गरीबी इतनी अधिक थी कि दोनों शाम का भोजन जुगाड़ करना मुश्किल हो जाता था. मूल रूप से ये हजारीबाग के बरही के रहने वाले हैं. कभी ठेला लगाकर पेट भरने वाला व्यक्ति आज ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक है. उनके पास 1000 से अधिक बड़े-बड़े ट्रक हैं.
महाराष्ट्र में एक बड़ा नाम इनका है. भाजपा से जुड़े हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में भाजपा के झारखंड प्रकोष्ठ है. ठाकुर मनोज सिंह इसके प्रदेश अध्यक्ष हैं. इन्होंने इतनी गरीबी देखी है कि बचपन में ही संकल्प ले लिया था कि वह ऐसा काम करेंगे ताकि उनके पास पैसा ही पैसा हो. उनका कहना है कि जिंदगी को सुख से जीना चाहिए. कब ऊपर वाले का चालान आ जाए और आपको जाना पड़ जाए इसलिए बिंदास तरीके से अपने पूरे शौक को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. ठाकुर मनोज सिंह ने आगे कहा कि उन्हें सोने के आभूषण बहुत पसंद है इसलिए वे हमेशा इतना पहन कर चलते हैं. इन्हें लोग गोल्डमैन के नाम से पुकारते हैं.
Recent Comments