रांची (RANCHI) : सहारा इंडिया शाखा के तत्कालीन जोनल मैनेजर संजीव कुमार को CID ने रांची से गिरफ्तार किया है. संजीव कुमार को 135 करोड़ राशि गबन करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

30 नवंबर 2024 को दर्ज हुआ था मामला

बताते चलें कि इस मामले को लेकर 30 नवंबर 2024 को सीआईडी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (अब दिवंगत), उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय, बेटे सीमांतो रॉय और सुशांतो रॉय, भाई जयब्रत रॉय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, नीरज पाल और सुंदर झा को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा, सहारा समूह की कई कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है.