देवघर (DEOGHAR) - देवघर में IMA , देवघर शाखा द्वारा Management of Spinal Trauma विषय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक कांफ्रेंस आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्पाइनल इंजुरी पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुके डॉ संजय कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने साथी चिकित्सकों को इससे जुड़ी समस्या और उनके सफल इलाज़ की जानकारी साझा की. बता दें कि डॉ संजय कुमार न्यूरो सांईन्स और न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ हैं. जो फिलहाल रांची स्थित मेडिका के वाईस चैयरमैन हैं.

झारखंड में ही मिलेगा बेहतर इलाज़

मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ संजय कुमार ने कहा कि आजकल की भाग दौड़ के दिनचर्या में स्पाइनल इंजुरी के केस काफी बढ़ गए है. एक समय था, जब ऐसे मामले में बीमार व्यक्ति को बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब लोगों के लिए झारखंड में ही इस समस्या का बेहतर इलाज़ उपलब्ध है. प्रख्यात न्यूरो सर्जन ने कहा कि आजकल रोड एक्सीडेंट या खान दुर्घटना में या ऐसे भी छोटी-मोटी घटना में स्पाइनल इंजुरी आम बात हो गई है. ऐसे मामले काफी जटिल होते हैं, लेकिन समय पर सही इलाज़ से ऐसे मरीज की जान बचाई जा सकती है. कार्यक्रम में देवघर के कई जाने माने चिकित्सक मौजूद रहे.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर