टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोगोंं को नाच गाने का शौख होना आम बात है. साथ ही हमने घुँघरुओं की ताल पर लोगों को थिरकते भी देखा है. पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो जामकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डांस करता हुआ नज़र आ रहा ही पर घुंघरू पहन कर नहीं बल्कि जूते पहन कर. खास बात यहाँ ये है की जिस तरह से घुँघरू किसी भी नृत्य में खास किरदार निभाते हैं, ठीक उसी तरह युवक के जूते भी इस नृत्य में खास किरदार निभा रहे हैं. फिल्म भूल भुलईया के लोकप्रिय गाने 'मेरे ढोलना सुन' पर युवक ने कदम के ताल-मेल के साथ इतना जबरदस्त नृत्य किया है की हर कोई बस इस नृत्य को देख कर कह रहा है, लाजवाब!

अमूमन जब कोई व्यक्ति डांस करता है तो वो अपने शरीर के अंगों को गाने की बीट के साथ मूव करता है. किसी भी डांस फोरम में हाथों के इशारे और चेहरे के भाव सबसे पहले दिमाग में आते हैं और इनका खास महत्व भी माना गया है लेकिन इस क्लिप की कहानी बिल्कुल ही अलग है. यहां एक युवक है जो पूरे गाने में सिर्फ अपने पैरों की थाप और ताल का कमाल दिखा रहा है. इस वीडियो को इंस्टा पर vikas_arun_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.