TNP DESK- नेपाल में तख्तापलट की घटनाओं के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद बॉर्डर इलाकों का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार बॉर्डर पर गश्ती कर रही हैं. इनरवा, सिकटा और भिखनाठोढ़ी बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. हर आने-जाने वाले की आईडी कार्ड की सघन जांच की जा रही है और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
बेतिया एसपी ने संभाली कमान
बेतिया एसपी ने एसएसबी कमांडेंट के साथ बैठक कर सुरक्षा रणनीति तैयार की है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है और अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि, “भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि फिलहाल नेपाल की यात्रा न करें. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस और एसएसबी सुरक्षा के सभी पहलुओं पर पूरी तरह सतर्क है. ”बेतिया में बढ़ी सुरक्षा और चौकसी से साफ है कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Recent Comments