दुमका (DUMKA): दुमका के अग्रसेन भवन में भाजपा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय शरीक हुए. कार्यशाला के बाद उन्होंने परिसदन में प्रेसवार्ता की.
आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा और मान सम्मान के साथ साथ जान को भी खतरा : रविंद्र राय
प्रेस वार्ता के दौरान रविन्द्र राय ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर के बहाने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वास्तव में संथाल परगना में आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा और सम्मान के साथ-साथ जान पर भी खतरा है. सूर्य हांसदा की घटना सबके सामने. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा की मौत पहले हुई और गोली बाद में मारी गई. अगर यह सत्य नहीं है तो सरकार सीबीआई से जांच करा कर सत्य को सामने लाए.
सूर्या हांसदा की मौत पहले बाद में मारी गई गोली : रविंद्र राय
उन्होंने दावा किया कि अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की थी और 9 पृष्ठ का रिपोर्ट बनाकर राज्यपाल और केंद्र सरकार को दिया गया. रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है की सूर्या हांसदा पहले ही मर चुके थे. मौत को कानूनी जामा पहनाने के लिए रात के अंधेरे में जंगल में ले जाकर गोली मारी गई. स्थल पर खून के कोई निशान नहीं मिले. शरीर को पहले जलाया गया. जलाने वाले बताएंगे कि आग़ से जलाया गया या बिजली के करंट से. उन्होंने कहा कि यहां की बहू बेटियों की इज्जत विदेशी घुसपैठियों के हाथ में है.
कौन है सूर्या हांसदा : विधायक बसंत सोरेन
रविंद्र राय के बयान पर झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आखिर कौन है सूर्या हांसदा? मैं उन्हें जानता नहीं. बीजेपी अगर उसे जन नेता बता रही है तो यह गलत है. वह बीजेपी के नेता होंगे, जन के नेता नहीं. सीबीआई जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्हें मैं जानता नहीं उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है. बेवजह की बातों को हवा देना बीजेपी का काम है. बहुत बड़ी पार्टी है, लोगों को भटकाने के बजाय जन मुद्दे पर रहे. यहां की जन समस्या को उठाएं तो बेहतर होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments