दुमका (DUMKA) : दुमका में लड़कों की एक खास हेयर स्टाइल तेजी से प्रचलित हो रही है. दरअसल इलाका संथाल का है, यहां पर फैशन का पनपना आसान नहीं है. लेकिन इन दिनों यहां के युवा जो हेयर स्टाइल अपनाए हैं, उसे देख कर लोग सकते में हैं. इनके सिर पर 1932 देख कर चौंक जाएंगे आप. आखिर STYLE और 1932 का क्या है संबंध. आइए जाने इन युवाओं से ही…

राजेन्द्र मुर्मू कहते हैं दिल दिमाग सब में 1932 का खतियान है, फिर सिर पर क्यों नहीं. छात्र समन्यव समिति के बैनर तले 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा. हम अपनी मांग को ही हेयर स्टाइल में जाहिर कर रहे. वहीं आंदोलनकारी नाथनियल किस्कु कहते हैं कि जब से झारखंड अलग हुआ, किसी भी सरकार ने स्थानीय नीति को परिभाषित नहीं किया. हम अब इसी मसले पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं.

बहरहाल इन दिनों नाई की दुकान में भीड़ है. कॉलेज कैंपस से सड़कों तक अद्भुत नजारा है. मामला हालांकि गंभीर है. लेकिन मामले की जानकारी लोगों में हो या ना हो, इन हेयर स्टाइल की जानकारी पूरे संथाल में बढ़ती ही जा रही है. वहीं नाई का कारोबार भी फल-फूल रहा है.