टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में आधार कार्ड होना कितना अनिवार्य है, यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है. किसी भी दफ्तर में, बैंक में, यहाँ तक की स्कूलों में भी आधार की जरूरत पड़ती है. पर अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो टेंशन बढ़ जाती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि दोबारा आधार कार्ड कैसे मिलेगा और क्या दोबारा आधार बनवाने के लिए बहुत सारे पैसे लगेंगे ?
अगर आपका आधार कार्ड भी गुम हो गया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि की UIDAI ने आधार कार्ड को दोबारा डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है. ऐसे में अब आधार गुम होने पर आप अपना आधार घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं. बात दें कि आधार कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही मात्र 50 रुपये में प्रिंटेड आधार कार्ड अपने पते पर मंगवा सकते हैं.
ई-आधार डाउनलोड टिप्स :
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। वहां आपको आधार डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन दिखेंगे- 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर, एनरोलमेंट आईडी डालकर, वर्चुअल आईडी डालकर.
इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनें, फिर अपनी डिटेल भरें और इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स टाइप करें.
अब "Send OTP" पर क्लिक करें.
यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
OTP डालते ही आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
घर पर भी मँगवा सकते हैं आधार : अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आप उसका नया प्रिंटेड कॉपी चाहते हैं, तो अब इसे आसानी से घर पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए uidai.gov.in पर जाएं.
1. My Aadhaar सेक्शन में जाएं और Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प चुनें.
2. मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या आधार नंबर भरें.
3. इसके बाद Send OTP या Send TOTP पर क्लिक करके वेरिफिकेशन पूरा करें.
4. वेरिफिकेशन के बाद ₹50 का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
5. भुगतान सफल होते ही आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से 10-15 दिनों में आपके पते पर पहुंच जाएगा.
Recent Comments