टीएनपीडेस्क(TNPDESK):ठंड आते ही त्वचा से संबधित कई परेशानियों का आना शुरु हो जाता है. ऐसे में अगर आपको इन परेशानियों से छुटकार पाना है तो हमारे कुछ टिप्स है, इसे फॉलो कर ले.आम तौर पर कई महिलाएं बालों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती है. लेकिन नारियल का तेल चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. दरअसल ठण्ड में आपकी त्वचा रूखी हो रही है तो, नारियल तेल में इन चीज़ों को मिलाकर लगाने से यह आपके त्वचा को मुलायम बना देगा.

शहद और नारियल का तेल 

शहद और नारियल का तेल चेहरे के लिए काफी लाभ दायक माना जाता है. आपकी त्वचा रूखी हो गई है तो, शहद और नारियल तेल मिलाकर लगाने से इससे चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है.

नारियल तेल - टी-ट्री ऑयल 

ठंड में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालकर लगाते  है. तो, यह आपकी त्वचा को मुलायम और आपके चेहरे पर हो रही पिंपल्स की समस्या को दूर करता हैं.

नारियल  तेल - विटामिन E  की कैप्सूल

नारियल के तेल में विटामिन E  की कैप्सूल मिलाकर लगाने से यह त्वचा को नमी और चेहरे पर हो रही कई समस्याओं से छुटकारा देने का काम करता है.

एलोवेरा और नारियल तेल 

एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण मिलाकर रख ले. इसे हर दिन अपनी त्वचा पर लगाए ठंड के मौसम में ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है.

नारियल तेल - नींबू का रस

नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू का रस डालकर रात में सोने से पहले लगा ले. इससे त्वचा से रूखापन ख़त्म हो जाएगा.