गढ़वा (GARHWA) : कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक चुनाव के लिए गढ़वा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विवादित बयान दिया. उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि हमने झारखंड में भाजपा पार्टी को कब्र में डालने का काम किया है. पिछले चुनाव में इसकी जो 25 सीटें थीं, इस बार घटकर 21 रह गई हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि ये लोग कब्र में चले गए हैं. गौरतलब है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से भाजपा को कब्र में डालने को लेकर भाषण दिया था, उसी बयान के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने यहां तक ​​कहा कि भाजपा के लोग मुंह ऊपर करके आसमान में थूकते हैं लेकिन वह उनके मुंह पर ही गिरता है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के बारे में बात करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब वह उन पर पड़ता है, तो बाद में रोने लगते हैं. झारखंड का मुद्दा भी यही है, जब आप लोग एक व्यक्ति के पीछे पड़ जाते हैं, तो यही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हमारे संगठन के चुनाव यहां हो रहे हैं और उसी सिलसिले में हम अपने संगठन के लोगों की राय जानने के लिए यहां आए हैं.

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार