TNP DESK: अगर आप भी कही बाहर घूमने जाते है , और किसी होटल में ठहरते हैं, तो अक्सर आप सोचते हैं कि कौन-कौन सी चीजें हम साथ ले जा सकते हैं और कौन सी नहीं.तो चलिए आज हम आपको बताते है कि ऐसी कौनसी आइटम्स ऐसे होते हैं जो होटल द्वारा कॉम्प्लिमेंट्री (मुफ्त) दिए जाते हैं और उन्हें घर ले जाया जा सकता है.
टॉयलेटरीज़ (साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन)
पूरे भारत में होटल्स में छोटे पैक में साबुन, शैम्पू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, बॉडी लोशन का सर्विस दिया जाता है .ये ऑन टाइम यूज के लिए होते हैं और अगर आपने इन्हें यूज नहीं किया है, तो इन्हें घर ले जाना पूरी तरह से उचित और यह चोरी नहीं कहलाएगा.
डिस्पोजेबल स्लीपर्स
अक्सर होटल्स में मेहमानों को आराम देने के लिए डिस्पोजेबल स्लीपर्स दी जाती हैं.इस डिस्पोजेबल स्लीपर्स का यूज करने के बाद इन्हें फेंक दिया जाता है, वही अगर आपको और लंबे समय तक इस स्लीपर्स तो यूज करना है, तो आप इन्हें अपने साथ घर ले जा सकते हैं.
चाय और कॉफी किट्स
होटल रूम में अक्सर इलेक्ट्रिक केटल के साथ चाय और कॉफी के किट्स मिलते हैं, जिनमें टी बैग्स, कॉफी सैशे, मिल्क पाउडर और शुगर पैकेट्स होते हैं. तो यदि इन पर अलग से चार्ज नहीं बताया गया है, तो होटल से चेक आउट करते वक्त आप इन्हें घर ले जा सकते हैं.
स्टेशनरी आइटम्स
होटल्स में चेक इन करने के साथ ही पेन, पेंसिल, नोटपैड्स, एनवेलप्स हमें दिया जाता है. बता दे ये आइटम्स गेस्ट के लिए होते हैं और आप इन्हें बिना किसी टेंशन के घर ले जा सकते है.
ध्यान रहे!
वैसे तो ऊपर बताए गए आइटम्स को घर ले जाना के लिए सोचने की जरूरत नहीं है, लेकिन होटल के दूसरे सामान जैसे कि तौलिए, बाथरोब, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, डेकोरेटिव आइटम्स को ले जाना चोरी माना जाता है और इससे जुर्माना या अन्य कार्रवाई हो सकती है.
इसलिए, अब अगली बार जब भी आप होटल में ठहरें, तो इन बातों का ध्यान रखें और केवल वही चीजें साथ ले जाएं जो लाने के लिए सोचना न पड़ें .
Recent Comments