टीएनपीडेस्क(TNPDESK):अक्सर लड़कियां अपनी गाल को गुलाबी करने के लिए महंगे-महंगे ब्लस का इस्तेमाल करती है. बाजार में हर स्किन टोन की ब्लस मिलते हैं. हालांकि यह ब्लस काफी महंगे आते हैं. लेकिन आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके गाल को नेचुरल रूप से गुलाबी और चमकदार बना देगा. आज कुछ ऐसे घरेलू नुक्से के बारे में बताने वाले हैं, इसके इस्तेमाल से आप प्रकृति और दमकती त्वचा का सकती है. खास बात यह है कि इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए न तो, ज्यादा पैसे खर्च होंगे और ना ही ज्यादा मेहनत लगेगी. तो चलिए बताते हैं इन टिप्स के बारे में
चुकंदर का रस -हेल्थ के लिए चुकंदर काफी फायदेमंद होता है. इस तरह अगर आप भी अपने चेहरे में ग्लो लाना चाहते हैं तो, चुकंदर का जूस पिए.साथ ही नेचुरल दिखने के लिए अपने गालों पर हर दिन चुकंदर के रस को लगा कर 15 से 20 मिनट के बाद धो ले. इसके हर दिन के इस्तेमाल से गालों पर नेचुरल गुलाबी रंग जाएगी.
गुलाब जल और ग्लिसरीन -गुलाब जल और ग्लिसरीन चेहरे के लिए फायदेमंद साबित होता है. अगर सोने से पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन को लगाया जाए तो, यह त्वचा में नमी और आपके गालों को चमकदार बना सकता.
एलोवेरा - एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों से छुटकारा देता है. वहीं एलोवेरा जेल चेहरे को ग्लोइंग भी बनता है. यदि हर दिन अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल से 15 से 20 मिनट तक मसाज करते हैं तो चेहरे पर होने वाली परेशानियों से आपको राहत मिल सकता हैं.
टमाटर का रस -अकसर लड़कियां ट्रेनिंग रिमूव करने के लिए टमाटर के रस का इस्तेमाल करती है. यदि आप त्वचा को चमकदार बनाना चाहती है, तो ताजे टमाटर के रस से गालों पर मसाज कर 10 मिनट बाद धो ले यह त्वचा को चमकदार बना सकता है.
Recent Comments