टीएनपी डेस्क: कुछ दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. नवरात्रि से लेकर दीपावली तक की तैयारी में हर कोई जुटा हुआ है. ऐसे में घर की साज-सजावट करने के साथ साथ त्योहार में बेहतर दिखने के लिए लोग नए नए कपड़े खरीदते हैं. खासकर महिलायें खूबसूरत दिखने के लिए नए नए ट्रेंडी लुक ट्राई करती हैं. ऐसे में कपड़ों के साथ साथ स्किन का भी ग्लोइंग होना जरूरी है ताकि आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सके. वहीं, त्योहार में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाओं को पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स की जरूरत नहीं. आप कुछ घर पर ही अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बना सकती हैं. क्योंकि, बाजार में मिलने वाले केमिकल्स वाले प्रोडक्टस से ज्यादा बेहतर और असरदार घरेलू नुस्खे होते हैं. जो न केवल आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं बल्कि आपकी स्किन को हेल्दी भी रखते हैं. अगर आप भी इस त्योहार से भरे सीजन में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहती हैं तो फिर इन घरेलू फेस मास्क को जरूर ट्राई करें. ये फेस मास्क बिना किसी नुकसान के लंबे समय तक आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखते हैं.
हल्दी
हल्दी ऐसी चीज है जो हर घर में आसानी से मिल जाती है. साथ ही हमारे स्किन के लिए काफी लाभदायक भी होती है. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर इंसटेंट ग्लो देखने को मिलता है. हल्दी को आप किसी भी चीज के साथ मिला कर लगा सकते हैं. आप चाहे तो हल्दी और बेसन में दूध मिला कर एक पेस्ट बना कर इसे लगा सकते हैं. या फिर दूध की जगह आप इसमें शहद या गुलाबजल भी मिक्स कर सकते हैं. इन सभी चीजों को मिला कर लगाने के बाद एक पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगा कर 15 से 20 मिनट सूखने के छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए नॉर्मल पानी से धो लें. आप चाहे तो इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
एलोवेरा
एलोवेरा के कई फायदे हैं. यह आपकी हेल्थ से लेकर आपके स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद है. ऐसे में अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा है तो आप एलोवेरा का जेल निकालकर उसे सीधा अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. आप चाहे तो गुलाबजल के साथ भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. गुलाबजल के साथ लगाने के लिए आपको बस 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाबजल मिलाना है. इसके बाद इसे मिक्स कर चेहरे पर लगा लें और 5 से 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.
शहद और नींबू
अगर आपके स्किन पर टैनिंग है तो आप इसे हटाने के लिए नींबू और शहद के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको 1-1 चम्मच नींबू का रस चम्मच शहद लेना होगा. इसके बाद दोनों को मिक्स कर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. इस फेस मास्क की मदद से आपके स्किन की टैनिंग हट जाएगी और स्किन मॉइश्चराइज भी हो जाएगी. हालांकि, नींबू का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. क्योंकि,हर किसी के स्किन पर नींबू सूट नहीं करता और इसे लगाने के बाद साइड इफेक्टस हो सकते हैं.
Recent Comments