टीएनपी डेस्क: क्या आप भी चावल के पानी को बेकार समझकर फेंक देती हैं. अगर हां, तो ऐसा करना अभी बंद कर दें. क्योंकि, आप जिसे बेकार समझ कर फेंक रही हैं वह असल में बड़े काम का है. चावल का पानी (Rice Water) आपके स्किन के लिए अमृत जैसा है. अगर आप भी स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो आपको एक बार जरूर चावल का पानी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपकी सारी स्किन प्रॉब्लमस देखते देखते कुछ दिनों में ही खत्म हो जाएगी. साथ ही नेचुरल गलो के साथ आपकी स्किन हेल्दी भी हो जाएगी. इस आर्टिकल में पढिए चावल के पानी का कैसे कर सकते हैं आप इस्तेमाल और क्या है इसके फायदें.

चावल के पानी के फायदें (Benefits of Rice Water) 

चावल के पानी का इस्तेमाल आप किसी तरह से भी कर सकती हैं. आप चाहे तो इसका फेस टोनर बना लें या फिर फेस मस्क. इसे किसी भी तरह से यूज करने पर आपको फायदा ही मिलेगा. क्योंकि, चावल के पानी में एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके इस्तेमाल से स्किन पर निखार आता है. इसके इस्तेमाल से आपको कई फायदे होंगे जैसे:

  • कम हो जाएंगी झुर्रियां,
  • दाग-धब्बों को करता है दूर,
  • ड्राइ स्किन में असरदार,
  • नेचुरल क्लींजर,
  • पिंपल की समस्या होगी दूर,
  • स्किन को जवां बनाए

ऐसे बनाए घर पर राइस वाटर

एक कटोरी चावल को अच्छी तरह से धो कर उसमें 2 कप पानी डाल दें और उसे फूलने के लिए रात भर छोड़ दें. फिर सुबह छलनी के जरिए चावल से पानी को लग कर लें. अब इस पानी को एक बोतल में निकाल कर स्टोर कर लें. आपका राइस वाटर यानी चावल का पानी तैयार है.

ऐसे करें इस्तेमाल

राइस वाटर को आप टोनर या फेस मास्क की तरह लगा सकते हैं. चेहरे पर चावल के पानी को लगा कर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से चेहरा साफ कर लें. नियमित ऐसा करने से जल्द ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा.