धनबाद(DHANBAD): गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को कोयलांचल के लोग सड़क पर उतरे और अपना आक्रोश व्यक्त किया. कोयलांचल के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है. इधर, जोडापोखर से बकरी चोरी की सूचना आई है. जेलगोडा के मीट दुकानदार अलीम कुरैशी की गोदाम का ताला तोड़कर सोमवार की रात 15 से अधिक बकरियां चोरी कर ली गई है. चोरी का यह मामला थाने में दर्ज किया गया है.
चोरी गई बकरियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख आंकी गई
चोरी की गई बकरियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख आंकी गई है. मालिक के अनुसार, मंगलवार की सुबह गोदाम पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है. गिनती करने पर पता चला कि 15 बकरियां चोरी चली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं कोयलांचल में खूब हो रही है. घरों में चोरियां हो रही है, अपराध किए जा रहे हैं, भगवान के मंदिरों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. कहने के लिए तो रात दिन पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी घूमती है लेकिन अपराध पर कोई असर नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments