रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में चलाए गए जांच अभियान के दौरान गुरुवार को कैथा घाट से अवैध बालू लदे 4 ट्रेक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान थाना प्रभारी रामगढ़ सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments