रांची (RANCHI) : रांची में अधिवक्ता परिषद के तरफ से संविधान दिवस सह अधिवक्ता दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया गया. बीते दिन कांके के सुकुरहुटू स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम हुआ.
जटिलतम अवस्था में है कानून की स्थिति : न्यायाधीश राजेश कुमार
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी और न्यायाधीश राजेश कुमार मौजूद रहे. इनके अलावा भी बहुत सारे गणमान्य उपस्थित थे. वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय, अनिल कुमार कश्यप, बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा और अन्य मौजूद थे. इस मौके पर न्यायाधीश राजेश कुमार ने कहा कि आज कानून अपने जटिलतम अवस्था में है. इसकी व्याख्या बहुत आसान नहीं है.
चर्चा में संवेदनशीलता पर दिया गया बल
कई अन्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया. लोगों को न्याय दिलाने में संवेदनशीलता के साथ काम करने पर बल दिया गया.
Recent Comments