पटना(PATNA): भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में सभी तथ्यों को सामने रखा.इस संबोधन के बाद देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.पक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं, लेकिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर सीधी टिप्पणी करने से बचते नजर आए.पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बयान पर सीधे सवालों से कन्नी काटी, लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि सेना के शौर्य और बलिदान का सम्मान होना चाहिए, और इसके लिए केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.तेजस्वी ने कहा,सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारे जवानों की वजह से देश और सीमाएं सुरक्षित है. ऐसे में ज़रूरत है कि एक विशेष सत्र बुलाकर उन सैनिकों को सम्मानित किया जाए और उनका मनोबल बढ़ाया जाए.
पढ़ें तिरंगा यात्रा पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा
बीजेपी द्वारा सेना के पराक्रम को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने की योजना पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते है.सेना ने जो किया, वह देश और दुनिया ने देखा है, लेकिन सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.तेजस्वी ने मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने मीडिया से संवेदनशील बनने की अपील की थी, उन्हें वही दिखाना चाहिए जो सत्य है, लेकिन कुछ चैनलों ने ऐसे दृश्य और बातें दिखाईं जो नहीं दिखानी चाहिए थी.मीडिया को अब भी अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभानी चाहिए.
हर स्थिति में शहीद के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा
पटना से रवाना होते समय तेजस्वी यादव ने कहा कि वे छपरा के नारायणपुर गांव जाकर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिलेंगे, संवेदना व्यक्त करेंगे और संभवतः अपनी पार्टी की ओर से उन्हें सहायता राशि भी प्रदान करेंगे.देश की कुर्बानी में बिहार कभी पीछे नहीं रहा है. शहीद इम्तियाज ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की है, और हमारी पार्टी और हम सभी उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े है.
Recent Comments