टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्दोषों का खून बहाने का एक ही अंजाम महाविनाश है. उन्होंने कहा कि जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी. 'भारत माता की जय' का नारा लगते ही दुश्मन कांपने लगते हैं. 'भारत माता की जय' युद्ध के मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. हमारी सेना परमाणु खतरे को खत्म कर देती है.

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण ऑपरेशन नहीं था. ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है. भारत युद्ध की भूमि है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर नोचा गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचला. वो कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वो भूल गए कि जिससे उन्होंने चुनौती दी है, वो भारतीय सेना है. पीएम ने जवान से कहा कि आपने सामने से हमला करके उन्हें मारा. आपने आतंक के सभी बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया. 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है. भारत से आंख उठाने का एक ही नतीजा होगा और वो है विनाश.