दुमका (DUMKA) : आज मंगलवार को एक केस के सिलसिले में मंत्री दीपिका पांडे सिंह दुमका कोर्ट पहुंची. कोर्ट से निकलकर उन्होंने मीडिया से बातें की. मीडिया के सवालों का मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बेवाकी से जवाब दिया. खासकर भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी ने देश हित के मामले में केंद्र सरकार को बगैर शर्त समर्थन दिया है. इस स्थिति में सरकार जो भी निर्णय ले रही है पार्टी उसके साथ है. उन्होंने कहा कि पार्टी बस इतना ही चाहती है कि जो भी दोषी है, जिसने निर्दोष लोगों की हत्या की, देश को एक तरह से चैलेंज किया देश इसका बदला ले. इसके लिए जिस तरह की कार्यवाही की जरूरत हो उसे किया जाए.
ट्रंप ने दिया व्यापार का दबाव या फिर दी धमकी!
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी घटनाक्रम हुआ है उससे लगता है कि विपक्ष ही नहीं देश की जनता भी पूछ रही है कि आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप हम लोगों के देश के निर्णय के बारे में देश को सूचित कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है, क्योंकि सवाल कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि देश की जनता का है, किन परिस्थितियों में इस तरह की बातें आ रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या व्यापार का दबाव देकर या फिर धमकी देकर ट्रंप के द्वारा हमारे देश में यह निर्णय कराया गया. पूरे देश में ऊहापोह की स्थिति है. कहीं से सही जानकारी लोगों को नहीं मिल रही है
मंत्री ने मीडिया और सोशल मीडिया पर भी खड़े किए सवाल
मीडिया और सोशल मीडिया पर भी सवाल मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सवाल खड़े किया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में कई प्रकार की बातें कही जा रही है. कुछ चैनल तो रात भर में ही लाहौर पहुंचा दिया. इस तरह गैर जिम्मेदाराना तरीके से खबर प्रसारित किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है.
मीडिया में चल रही बातों पर भरोसा नहीं, संसद में जो बातें कही जाएगी वह सच होगा
मंत्री ने कहा कि मोदी और ट्रंप मित्र हैं. कौन सही कह रहे हैं यह लोगों को पता नहीं. कब ट्रंप को पाकिस्तान और भारत ने मध्यस्थता के लिए कहा यह भी लोगों को पता नहीं है. मीडिया में जो बातें चल रही है उस पर देश को भरोसा नहीं है. इसलिए संसद में जो बातें कही जाएगी वह सच होगा. विपक्षी पार्टियों द्वारा देश हित में सवाल पूछना भी उचित नहीं है क्योंकि देश हित पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
राष्ट्र के नाम संबोधन में भी नहीं मिला आम लोगों को जवाब
सोमवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि देश के हर व्यक्ति के दिमाग में जो सवाल है उसका जवाब प्रधानमंत्री के संबोधन में नहीं था. खासकर वैसे परिवार जिनके लोगों ने देश के लिए शहादत दी है, अपनों को खोया है, वह परिवार सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें जवाब मिले इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना आवश्यक है.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments