बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले से अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या की खबर सामने आई है. जिसमे पहली घटना बोकारो के चतरोचट्टी तो दुसरी पेटरबार थाना क्षेत्र की है. आपको बताये कि पहली घटना बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी थाना क्षेत्र के दुधमो गांव की है. जहां एक आदिवासी व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. आपको बताये कि डायन विसाही के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया गया.
धारदार हथियार से गला काटकर हुई हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक गांव मे आपसी विवाद के निपटारे को लेकर ग्रामीणो की बैठक चल रही थी. बैठक में शामिल दासो मांझी उर्फ सोखा 53 वर्षीय बैठक से निकलकर मोबाइल में बात करते हुए अपने घर जा रहा था. इसी बीच पीछे से आकर किसी ने उसकी धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक के बेटे ने आरोपी को भागते हुए देखा
जब मृतक का बेटा उसे खोजते हुए आया तो देखा की पिता का चप्पल एक घर के पास फेंका हुआ था. शक के आधार पर जब वह वहां गया. तो, आरोपी को भागते हुए देखा. लेकिन पकड़ में आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद पिता को खून से लतपथ मृत अवस्था में जमीन पर गिरा देखा. हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये.
डायन बिसाही के आरोप में की गई हत्या
वहीं घटना की सूचना पाकर चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. और शव को अपने कब्जे मे लेकर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि दासो मांझी गांव मे झाड़ फूंक करता था.जिसकी वजह से किसी ने उसकी हत्या कर दी.पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पलाश के पेड़ पर विवाहिता का फंदे से झूलता मिला शव, हत्या की आशंका
तो वहीं दूसरी घटना पेटरबार थाना क्षेत्र के कोह पंचायत स्थित गुण्डली गढ़ा गांव की है. जहां पलाश के पेड़ पर विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया. शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. जिसकी शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments