धनबाद(DHANBAD) धनबाद के समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के उप परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर धनबाद में खराब पड़ी तीसरी आंख को दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कुछ कैमरे खराब है और कुछ नए जगहों पर लगाने की जरूरत है लेकिन लगाया नहीं जा रहा है. उन्होंने उप परिवहन आयुक्त से मांग की है कि नगर निगम, यातायात उपाधीक्षक, धनबाद के डीटीओ सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर धनबाद में तीसरी आंख को दुरुस्त करने में सार्थक भूमिका निभाए.
कई अपराध के खुलासे में मिली है मदद
आपको बता दें कि धनबाद शहर में सीसीटीवी कैमरे चौक -चौराहे पर लगे तो जरूर है लेकिन सब के सब वह काम नहीं करते.नतीजा होता है कि कोई अपराध हो जाने के बाद पुलिस को भी परेशानी होती है. यह भी बताना जरूरी है कि सीसीटीवी कैमरे से धनबाद में कई अपराध कांडो का खुलासा भी हुआ है. कैमरे नहीं लगने से चौक- चौराहों की गतिविधियों की भी पुलिस अधिकारियों को जानकारी नहीं मिलती. इन कैमरों के लिए भारी भरकम खर्च भी किया गया है लेकिन रखरखाव के अभाव में कैमरे काम नहीं कर रहे है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
Recent Comments