पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले में साइबर अपराधियों की नई करतूत ने पुलिस को भी चौंका दिया है. साइबर ठग अब आम लोगों की नहीं, बल्कि सीधे थाना प्रभारी की पहचान का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे हैं 

हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की तस्वीर लगाकर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बना लिया गया. इस नंबर से ग्रामीणों को कॉल और मैसेज कर डराया जा रहा है मैं थाना से बोल रहा हूं... पैसा नहीं भेजे तो जेल भेज देंगे!

पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब तोड़ाई गांव निवासी श्याम चंद्र रविदास ने थाने में हांफते हुए शिकायत दर्ज कराई.श्यामचंद्र को पहले एक कॉल आया कॉलर ने खुद को कृषि विभाग का अफसर बताया और कहा कि सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर मिलेगा, बस पहले ₹6500 भेजना होगा. पैसे भेजने के बाद दूसरा कॉल आता है इस बार हिरणपुर थाना का बड़ा बाबू बनकर. धमकी दी गई पैसा नहीं भेजोगे तो अभी जेल भेज दूंगा!

घबराया ग्रामीण सीधे थाना पहुंचा और फिर हुआ राजफाश!

जिस नंबर से कॉल आया था, उस पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की फोटो लगी हुई थी.

रंजन सिंह की दो टूक अपील

ऐसे किसी भी व्हाट्सएप प्रोफाइल से सतर्क रहें जिस पर मेरी तस्वीर हो और संदिग्ध गतिविधियां हों। कृपया उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करें, और कोई भी पैसा न भेजें.पहले सत्यापन करें, फिर ही भरोसा करें.

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है, और साइबर सेल को सक्रिय किया गया है.लेकिन यह घटना स्पष्ट इशारा कर रही है कि साइबर अपराध अब हद पार कर चुका है.

रिपोर्ट - नंद किशोर मंडल