लोहरदगा(LOHARDAGA): खतियानी जोहार यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन 12 दिसंबर को करीब शाम चार बजे के करीब लोहरदगा पहुंचेंगे. सीएम के आगमन पर लोहरदगा में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम को दौरान सीएम ज़रुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करेंगे. इसके अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं 13 दिसंबर को सीएम नया जिला मुख्यालय निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे. साथ ही नदिया स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम में विधार्थियों से मुखातिब होंगे. इसके अलावे सीएम 13 दिसंबर को नगर भवन में गुमला और लोहरदगा के पदाधिकारियों से मुखातिब होने का कार्य करेंगे. इसके बाद जिला मुख्यालय मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. सीएम के आगमन पर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं डीसी ने कहा कि सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments