जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी इसे ऐतिहासिक रूप में मना रही है. इस मौके पर देश भर मे बीजेपी की ओर से विकास तीर्थ यात्रा किया जा रहा है. पुरे जून ये यात्रा देश के सभी जिले मे चलेगी. जमशेदपुर मे भी इस यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित महिला विश्विद्यालय से की गई है. जिसमे बीजेपी सांसद, पूर्व विधायक मेनका सरदार सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विकास तीर्थ यात्रा

बीजेपी जमशेदपुर जिला कमिटी के साथ जिले के सांसद विद्युत बरन महतो ने इस यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर महिला विश्विद्यालय से की.  इस दौरान उन्होंने विश्विद्यालय का भ्रमण किया. साथ ही सभी संकाय के विषय मे जानकारी हासिल की. जिले के सांसद विद्युत बरन महतो ने कहा की इस विश्विद्यालय का निर्माण पिछले बीजेपी सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था. और इसमें के केंद्र सरकार का भी काफी सहयोग मिला था. केंद्र सरकार ने विगत 9 सालों में महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा मे कई पहल की है. और ये विश्विद्यालय उसका उधाहरण है.

बीजेपी ने देश में चौतरफा विकास किया

उन्होने कहा आगे कहा कि केंद्र सरकार ने विगत 9 सालों मे अंत्योदय तक पहुंचकर उनका उत्थान किया. चाहे घर-घर बिजली पहुंचाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना या जन धन योजना सभी क्षेत्रों मे केंद्र सरकार ने कार्य करते हुए चौतरफा विकास किया है. इसकी रूप रेखा तय कर पार्टी काम कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा