धनबाद(DHANBAD): शिक्षकों के दायरे को बढ़ाने और मजबूत करने के उद्देश्य से, स्कूल में जागरूकता की पहल में भाग लेने के लिए युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और एक सस्टेनेबल पर्यावरण के लिए समाधान तैयार करने के लिए, टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) ने 7 दिसंबर,  को जेआरडी टाटा ऑडिटोरियम, जीएम ऑफिस, जामाडोबा में बी ईकोमैटिक वर्कशॉप का आयोजन किया.

कुल 140 छात्रों ने लिया हिस्सा

कार्यशाला में टाटा डीएवी स्कूल, जामाडोबा, डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआई, डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुसा और टाटा डीएवी स्कूल, सिजुआ के शिक्षकों के साथ कुल 140 छात्रों ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन टेरी के रवि शंकर दास, जतिन कुमार चौधरी और मोहम्मद अब्दुल्ला अतीक के नेतृत्व में इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से किया गया. जिसमें छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल किया गया था और उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन, रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं, कंपोस्टिंग और अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई. 

इस मौके पर रहे मौजूद

इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील ने पंकज कुमार दास, हेड एचआरबीपी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, प्रदीप कुमार गौर, सीनियर मैनेजर, पर्यावरण, झरिया डिवीजन और राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन की उपस्थिति रही.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद