गुमला (GUMLA) : गुमला जिला में सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत की संख्या की बात करें तो प्रति माह बीस की संख्या में लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है. जिसके पीछे मुख्य कारण लोगों का शराब पीकर वाहन चलाना या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है. शराब पीकर वाहन चलाना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का मामला है. इसको लेकर जिला में लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर लोगों पर फाइन लगाया गया. लेकिन लोगों में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद प्रशासन अनोखे तरीके से लोगों को जागरुक कर रही है. एसडीओ रवि जैन और एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल मंगलवार को हाथों में गुलाब और माला लेकर सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों को गुलाब देकर आग्रह किया कि अपने बचाव के लिए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
जांच का उद्देश्य
मौके पर एसडीओ रवि जैन ने कहा कि वाहन जांच करने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है. बल्कि उनके जीवन को सुरक्षित करना है. इस तरह के काम करने से लोगों के अंतरात्मा से शायद यह बात समझ में आये और लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें.
सराहनीय पहल
निश्चित रूप से कई बार वाहन जांच के दौरान फाइन करने के बाद में लोगों में सुधार नहीं हो रही है. ऐसे में इस तरह से प्रशासन द्वारा एक अलग अंदाज में लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. वह सराहनीय है. शायद लोग अब अपने जीवन का महत्व समझे और ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपना और अपने परिवार के के साथ दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रखने के प्रति गंभीर हो पाए.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments