दुमका(DUMKA): सिंचाई विभाग के 15 सदस्यीय इंजीनियरों की टीम ने सिंचाई एवं जलपथ अवर प्रमंडल रंगलिया के अधीन रानीश्वर प्रखंड की सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में सिंचाई विभाग देवघर के मुख्य अभियंता, सिंचाई एवं जलपथ अंचल दुमका के अधीक्षण अभियंता, सिंचाई प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता, सिंचाई एवं जलपथ अवर प्रमंडल रंगलिया के सहायक अभियंता के साथ एक दर्जन कनीय अभियंताओं ने मयूराक्षी बायां तट नहर का जायजा लिया.
साथ ही बड़ा नदी जलाशय एवं दिग्लबांध जलाशय से पटवन सुविधा का जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने अवर प्रमंडल सिंचाई कार्यालय रंगलिया के सहायक अभियंता को रवि फसल में किसानों को पटवन सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही बड़ा नदी जलाशय का गेट लगाने का भी आदेश दिया है. बड़ा नदी जलाशय के मरम्मत कार्य के तीन साल बाद भी जलाशय का गेट नहीं लगा है. लिहाजा जलाशय में जल संचयन नहीं हो रहा है. इधर, वितरणी नहर के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत की मांग को लेकर किसानों ने अभियंताओं की टीम को रोक लिया था. अभियंताओं ने अविलंब वितरणी नहर मरम्मत का आश्वासन किसानों को दिया है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments