देवघर (DEOGHAR): देवघर का इतिहास क्या है और यहाँ कैसे स्थापित हुई ज्योर्तिलिंग उसकी जानकारी सावन माह में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार ड्रोन शो की व्यवस्था की गई है. स्थानीय शिवलोक परिसर से ड्रोन शो आयोजित होगी. जिसके माध्यम से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ से जुड़ी विभिन्न पौराणिक मान्यता, ज्योर्तिलिंग की स्थापना एवं श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी ले सकते है. खुले आसमान में करीब 25 मिनट तक प्रदर्शित होने वाले इस ड्रोन शो का उदघाटन जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया.उपायुक्त ने कहा कि इस ड्रोन शो के माध्यम से न सिर्फ बाबाधाम का इतिहास की जानकारी लोगो को मिलेगी बल्कि झारखंड के बारे में भी उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments