धनबाद(DHANBAD): झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो का लगातार विवादों से रिश्ता जुड़ता  जा रहा है.  बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी के देवर   और सीसीएल कर्मी कैलाश महतो ने डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ नावाडीह थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट करने का आरोप लगाया है. काउंटर  एफआईआर  विधायक के अंगरक्षक ने  भी की है. कैलाश महतो ने कहा है कि 9 जुलाई को रात लगभग 8:00 बजे वह अपनी गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे.  उनके साथ अन्य लोग भी थे.  गुंजरडीह  मोड़ के पास गाड़ी  स्टार्ट बंद हो जाने के कारण वह सड़क पर खड़े थे. 

विधायक जयराम महतो पर बेल्ट से पीटने का आरोप 

 इसी बीच विधायक जयराम महतो की गाड़ी विपरीत दिशा से आई और उनके कार्यकर्ता एवं अंगरक्षक गाड़ी हटाने को कहा.  जब उनसे कहा गया कि  गाड़ी खराब है, पीछे नहीं हो सकती , तभी विधायक अपनी  गाड़ी से निकलकर गाली- गलौज एवं बेल्ट निकालकर मारना शुरू कर दिए.  उनके समर्थकों ने भी बुरी तरह से मारा पीटा  , कैलाश महतो ने नावाडीह थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.  इस बीच यह भी  पता चला है कि  घटना के अगले दिन विधायक जयराम महतो के अंगरक्षक ने नावाडीह  थाने में कैलाश महतो और उनके साथियों पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया है.  

विधायक के अंगरक्षक ने कराया काउंटर  केस 

अंगरक्षक ने अपने आवेदन में कहा है कि वे लोग गुंजरडीह की ओर जा रहे थे.  देखा कि बीच सड़क पर कैलाश महतो अपनी गाड़ी खड़ी किए हुए थे.  उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा, जिस पर गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई.  इस मामले में वाहन चालक को चोट लगी है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.  इस बीच जानकारी मिली है कि मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार की देर  शाम को कैलाश महतो के समर्थकों ने करगली गेट स्थित गांधी चौक के समक्ष विधायक जयराम महतो का पुतला दहन किया.  विधायक एवं अंगरक्षकों द्वारा मारपीट की घटना की निंदा की.  पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की  गई.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो