गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिशन के चुनाव में रविवार को दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा. न्यू पुलिस लाइन में शुरू हुए मतदान के बाद अब मतगणना का परिणाम अगले दो दिनों बाद आने की संभावना बन गई है. क्योंकि नक्सली बंदी को देखते हुए राज्य पुलिस मेंस एसोसिशन ने मतदान की प्रक्रिया को पुलिस जवानों के ट्रेनिंग सेंटर पद्मा के साथ नेहतरहाट समेत जिला मुख्यालय सदर अनुमंडल समेत तीनो अनुमंडल में करा रहा है. इधर राज्य एसोसिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव के प्रेक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि तीन साल बाद हो रहे गिरिडीह मेंस एसोसिशन के चुनाव में नक्सली बंदी का ग्रहण भी लगा हुआ है. लिहाजा, दोनो ट्रेनिंग सेंटर और तीनो अनुमंडल से बैलेट बॉक्स आने में दो दिन का वक्त लगना तय है. तो इसके बाद ही मतगणना का परिणाम आने की उम्मीद है.

तीन साल बाद हो रहा चुनाव

बता दें कि तीन साल बाद हो रहे है गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिशन के चुनाव को लेकर रांची से केंद्रीय टीम पिछले कई दिनों से गिरिडीह में कैंप की हुई थी. इसमें राज्य एसोसिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्ण सिंह और राज्य महामंत्री स्टीफन सोरेन को गिरिडीह का प्रेक्षक नियुक्त कर भेजा गया था. जबकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ चार इंस्पेक्टर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय और कमलेश पासवान के साथ रत्नेश मोहन ठाकुर भी रविवार को मतदान केंद्र में तैनात दिखे.

चौदह सौ से अधिक जिला पुलिस बल के जवान ने किया मतदान 

गिरिडीह पुलिस एसोसिशन के सात पदो के लिए चौदह सौ से अधिक जिला पुलिस बल के जवान मतदान कर रहे है. जिसमें सभापति, उपसभापति, केंद्रीय सदस्य, ट्रेजर, सचिव, संयुक्त सचिव और अंकेक्षक शामिल है. तो चुनाव मैदान में सात पदो के लिए दो अलग अलग गुट से चौदह कैंडिडेट लड़ रहे हैं जबकि दो और प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे है. इसमें एक गुट से संजय पासवान सभापति के लिए तो उप सभापति के लिए सुमन साहू, ट्रेजर के लिए मणितोष सिंह, मंत्री के लिए संतोष यादव, सचिव के लिए सकेंदर कुमार, संयुक्त सचिव के लिए साहिल आरजू, केंद्रीय सदस्य के लिए संजीव कुमार शामिल है. जबकि दूसरे गुट से केंद्रीय सदस्य के लिए विनोद कुमार, ट्रेजर के लिए दशरथ राम, संयुक्त सचिव के लिए दीपक कुमार, सभापति के लिए सत्येन मुंडा, उपसभापति के लिए सुखदेव शर्मा शामिल है. जबकि सभापति के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार और सचिव के लिए श्याम बिहारी पांडे मैदान में है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह