लोहरदगा (LOHARDAGA) : राज्य भर में नए साल की धूम मची हुई है. सभी नए साल के स्वागत के लिए सभी के पास कुछ न कुछ प्लैन ज़रूर है. साल के पहले दिन युवा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे तो वहीं छोटे-छोटे बच्चे अपने पापा-मंम्मी के साथ पार्क में एंजॉय करेंगे. इसी कड़ी में साल 2023 के पहले दिन के मौके पर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान में बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई. यहां बच्चों के खेलने और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नव वर्ष के पहले दिन बच्चें अजय उद्यान पार्क में पूरी तरह से मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. परिजन भी बच्चों की खुशी में शामिल होकर नव वर्ष के पहले दिन के स्वागत में जुटे हुए हैं. एसपी आर रामकुमार ने कहा कि जिलेवासी अपनी सुरक्षा को देखते हुए नव वर्ष खुशियों को मनाने का कार्य करें. साथ ही इन्होंने कहा कि सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments