चतरा (CHATRA): कोयलांचल का गैंगस्टर अमन साहू को चतरा पुलिस ने  तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. रिमांड में लेकर टंडवा पुलिस गैंगस्टर अमन साहू से  कोयलांचल में हुए गोलीबारी, रंगदारी व हत्या सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है. 

बता दें कि टंडवा में अमन साहू और उसके गिरोह के विरूद्ध 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है. आज अमन साहू के  रिमांड का तीसरा दिन है. सूत्रों के अनुसार  टंडवा पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर अमन साहू से पूछताछ  कर रही है. पूछताछ के दौरान गैंगस्टर अमन साहू ने हत्या समेत अन्य घटनाओं में अपने गिरोह के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार कर लिया है. 

रिपोर्ट. संतोष कुमार