गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार में आ रही वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं टेलक चालक मौके से फरार हो गया.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. मृतक का नाम जीवधन महतो बताया जा रहा है. इधर इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments