गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है. पीड़ित पत्नी ने पिछले साल के अक्टूबर महीने में अपने पति रवि बंसईवाला के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके जांच में पति को दोशी पाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पति का था अवैध संबंध
जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्नी पूजा बंसईवाला ने महिला थाना को दिए आवेदन में पति रवि पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पति का अवैध संबध किसी और महिला से पिछले कई दिनों से चल रहा है. वहीं उसका पति उसके मायके से दहेज मांगने के लिए जबरजस्ती भी करता था. ऐसा नहीं करने पर पति उसके साथ मारपीट भी करता था.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments