जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सड़क सुरक्षा को लेकर टाटा स्टील सहित आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने बुधवार को एक रैली निकाली और सड़क पर बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवार या बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वाले लोगों को गुलाब फूल देकर सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह बताया गया कि आपकी जान की क्या कीमत है. थोड़ी सी लापरवाही आपसे आपकी जान जा सकती है और आपके परिवार के लोग भी बिखर सकते हैं. वहीं ट्रैफिक रूल की जानकारी दी गई. सड़क सुरक्षा को लेकर शहर की कंपनियों में काफी उत्साह देखने को मिला. लगातार कंपनी और कंपनी के बाहर हो रहे दुर्घटना को देखते हुए टाटा घराना भी अवसर पर उतर गई हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments