गिरीडीह (GIRIDIH):  डुमरी उपचुनाव को लेकर जेएमएम की युवा प्रखंड कमिटी पूरे जोर-शोर से तैयारियों में उतर चुकी है. इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली जब डुमरी के जामतारा पंचायत सचिवालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा प्रखंड कमिटी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के युवा मोर्चा सदस्य सोनू सोहेल की अगुवाई में लगभग 5 दर्जन से अधिक युवाओ ने जेएमएम का दामन थाम लिया.

इस दौरान दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने युवाओं को पार्टी में पुष्प हार पहनाते हुए सम्मानित किया. साथ ही पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा में आज युवाओं का रुझान देखा जा रहा है हमें लगता है कि इस बार उपचुनाव देखने लायक होगा. क्योंकि युवा तन-मन से अपने-अपने बूथों पर इस प्रकार काम करे कि ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. साथ ही उन्होंने सोनू सोहेल को धन्यवाद दिया क्योंकि इनके द्वारा पार्टी में युवाओं के आने से लगातार पार्टी को मजबूती मिल रही है क्योंकि आज के युग में जिस पार्टी में युवा कार्यकर्ता ज्यादा  होगा उस पार्टी की जीत सुनिश्चित हो जाती है.


कई वरिष्ठ नेता थे उपस्थित 

इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो,टिंगरा खुर्द मुखिया जगदीश महतो, डुमरी प्रखंड युवा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, मिथलेश महतो, सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता गण उपस्थितथे.

पांच दर्जन से अधिक युवाओं ने थामा जेएमएम का दामन

इस दौरान बबलू मंडल ,रुपेश यादव ,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ,मुकेश शर्मा ,सूरज पांडे ,लकी जायसवाल, राजा विश्वकर्मा ,निलेश पांडे ,पंकज शर्मा, परवेज आलम, अंकित शर्मा विक्रम महतो संतोष विश्वकर्मा संटू मंडल कृष्णा शर्मा ,राजू यादव ,  विजय शर्मा ,कृष्ण कुमार, रोहित साहू ,चंदन ठाकुर ,बिक्कू ठाकुर ,सूरज रजक, मदन गुप्ता ,टिंकू गुप्ता, पोखन साव, अजय साव, सरफराज अहमद ,प्रमोद शाव, रिशु शर्मा ,प्रेम मंडल, विजय कुमार ,पंकज कुमार ,बंटी साव, सहित लगभग 5 दर्जन युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार