जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मजबूरी क्या नहीं करवाती. इसका सीधा उदाहरण जमशेदपुर में देखने को मिला. दरअसल, शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिसंबर चोरी की घटना घटी थी. चोरी टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मी संजय सिंह के घर पर हुई थी. चोरों ने उनके घर से 14 लाख के गहने साफ कर लिए थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाया था. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोर के गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी किए गए 14 लाख के गहने भी बरामद कर लिया. लेकिन चोर से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह कोई पेशेवर चोर नहीं बल्कि एक मामूली सा मजदूर है. जिसे अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए थे और इस वजह से उसे मजबूरन चोरी करनी पड़ी. हालांकि इससे उसका जुर्म सही साबित नहीं होता. आरोपी का नाम रवि है और वो मजदूरी कर के अपना घर चलाता था.
सिटी एएसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एएसपी शुभांशु जैन ने बताया कि 3 दिसंबर की रात्रि को संजय सिंह के घर पर चोरी हो गई थी. घटना के वक्त संजय सिंह किसी समारोह में शामिल होने गए थे. जब वे घर वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. पुलिस को सूचित करते हुए उन्होंने घर पर 14 लाख के गहनों के चोरी होने की शिकायत की. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रवि को गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments