जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में इन दिनों लूट-पाट औऱ हथियार के दम पर छिनताई करने की घटना आम हो गई है. आए दिन जमशेदपुर में इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर के परसुडीह से सामने आ रहा है. जहां संतोष प्रसाद नाम के व्यक्ति के साथ देर रात ड्यूटी से घट लौटते समय लूट-पाट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा ड्राइवर कॉलोनी में रहने वाले संतोष प्रसाद देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए, टुकटुक उपाध्याय ने उन्हें रोका और उनके मोबाइल और नगद 12 हजार रूपए बाइक छिन कर भागने लगा. तभी संतोष कुमार विरोध करने पर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए. जिसके बाद टुकटुक उपाध्याय बाइक छोड़ वहां से भाग निकला. इसके बाद पीड़ित संतोष कुमार टुकटुक उपाध्याय के घर पहुंच और उसके परिजनों से इसकी शिकायत की. लेकिन जब पीड़िता संतोष शिकायत कर के अपने घर जा रहा था तो आरोपी टुकटुक उपाध्याय वापस से बीच सड़क पर मिला और संतोष केउपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन जैसे-तैसे संतोष कुमार भागकर अपनी जान बचाई.
इसके बाद पीड़ित संतोष ने थाने में इसकी शिकायत की जिसके बाद से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी टुकटुक उपाध्याय के घर समेत अन्य जगहों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
Recent Comments