दुमका(DUMKA): जिले के प्रभारी उपायुक्त के रूप में जामताड़ा डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने जिला में चल रही तमाम योजनाओं से संबंधित जानकारी ली और उनकी प्रगति रिपोर्ट जानी. इसके साथ ही उपायुक्त ने एक-एक कर उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को पर्यटक क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर 25 दिसंबर और 1 जनवरी को सतर्कता बरतते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है.
बता दें कि दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला एमसीटी तृतीय फेज का प्रशिक्षण लेने 19 दिसंबर से 13 जनवरी तक जिला से बाहर रहेंगे. जिसके कारण कार्मिक, प्रसासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा जामताड़ा डीसी को दुमका डीसी के अतिरिक्त प्रभार हेतु अधिसूचना जारी किया गया था, जिसके आलोक में फैज अक अहमद मुमताज ने दुमका डीसी का प्रभार लिया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments