लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा नगर के बिजली ऑफिस के पास बीते दिन दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान रविवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव के परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या है मामला
जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बता दें कि दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई थी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और आपस में टकरा गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments