लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा में गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपीयों को पीडीजे की कोर्ट ने मंगलवार को आजीवन करावास की सजा सुनाई. साथ ही दोनों पर जुर्माना भी लगाया. इस संबंध में लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बताया की केस में पैरवी इनके द्वारा कर आरोपियों को सजा दिलवाने का कार्य किया गया था. लोक अभियोजक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भक्सों हर्रा टोली में एक व्यक्ति शनिचरवा लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना बाबूलाल उरांव और सोहदन मिंज के द्वारा 13.01.2021 को भक्सो हर्रा टोली में अंजाम दिया गया था. सदर पुलिस के द्वारा आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों मंडल कारा में बंद हैं. आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments