खूंटी(KHUNTI): जिले के सायको थाना क्षेत्र में नए चेचिस को आग के हवाले करने मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को दबोच लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए SDPO अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा सड़क से क्रोस करने वाले लोगों के साथ लूट पाट किया करते थे. इसी दौरान उस सड़क पर जमशेदपुर की ओर से नया चेचीस लेकर आ रहे ड्राइवर के साथ लूट की कोशिश की. लूट में असफल होने पर अपराधियों ने नई चेचीस को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को जेल भेज दिया है.
बता दे कि जमशेदपुर से एक साथ 5 से अधिक चेचिस लेकर साथ में निकले थे.लेकिन वह सायको से पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने रुक गया था.इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी आ धमके.और गाड़ी पर मौजूद ड्राइवर के रिश्तेदारों को भगा दिया.बाद में तीनों बैट्री निकालने की कोशिश करने लगे. जब वह बैट्री निकालने में सफल नहीं हुए तो पूरी चेचिस को आग के हवाले कर दिया.
SDPO अमित कुमार ने दी जानकारी
घटना का उद्भेदन करते हुए SDPO अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को सायको थाना क्षेत्र में अपराधियों ने चेचिस को आग के हवाले कर दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी.अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से 820 रुपया और एक बाइक बरामद किया है.
Recent Comments