लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटका सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला का शव उसके ही ससुराल के कुएं से बरामद किया गया. घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग सकते में हैं. महिला के ससुराल वालों ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दहेज प्रताड़ना का आरोप
मामले पर पीड़िता पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए मृतिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतिका तहमीना खातून के पिता ने कहा की शादी के बाद से ही इनकी बेटी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने का काम किया करते थे. कुछ दिन पहले भी पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय और भयावह हो गई. आज इनकी इनकी बेटी की मौत की सूचना सिर्फ दी गई और कोई कारण नहीं बताया गया. मृतिका गर्भवती होने की बात बताई गई. साथ ही एक पांच साल की बेटी भी है. पूरे मामले पर आरोपी पति पर कार्रवाई की मांग की गई.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments