रामगढ़ (RAMGARH) : रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी बस्ती में रविवार की दोपहर घर के पास गली में खेलने के दौरान दो बच्चे के ऊपर दीवाल गिर जाने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की स्तिथि गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी के बाद उपप्रमुख धर्मधीर महतो, मुखिया रबिन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. बता दें कि गंभीर हालत में बच्ची के बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दुलमी बस्ती निवासी प्रदीप महतो के 5 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार और केवला महतो के 5 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार घर के बगल में स्थित गली में साइकिल चला रही थी. इसी क्रम में अचानक मिट्टी और टुकड़े ईंट से बना दीवार दोनों बच्चे के ऊपर गिर गया और दोनों बच्चे उसके निच्चे दब गए. आनन-फानन में दोनों बच्चों को आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दोनों के सर पर गंभीर चोट थी. जांच के दौरान पाया गया कि प्रदीप महतो के पुत्र सुदामा कुमार की मौत हो गई है. जबकि केवला महतो के पुत्र गौतम कुमार की स्थिति गंभीर है, उसे सर के साथ पैर में भी चोट है. तत्काल परिजनों द्वारा गौतम को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुदामा कुमार के दिल में छेद भी था. जिसका इलाज परिजनों द्वारा करवाया जा रहा था. इधर, घटना की जानकारी के बाद उपप्रमुख धर्मधीर महतो, मुखिया रबिन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments