देवघर (DEOGHAR): बाबानगरी देवघर में भी कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. लेकिन देवघर के बालानंद ब्रह्मचारी आश्रम का रथ यात्रा की अनोखी कहानी है. यहां परंपरा के अनुसार आज भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की रथयात्रा निकाली गय. यहां रथ निकालने की परंपरा काफी पुरानी है. जानकारों की माने तो यहां के रथ निर्माण में जो लकड़ी का प्रयोग किया गया है वह पूरी के रथ की लकड़ी है. निकाली गयी रथ यात्रा में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया. यह यात्रा आश्रम से निकल कर शहर के विभीन्न स्थानों से गुजरते हुए वापस आश्रम पहुंचा. ऐसी मान्यता है कि इस रथ पर सवार जगन्नाथ जी के दर्शन से हर मनोकामना पूरी होती है. यही कारन है कि रथ यात्रा के दौरान रथ खीचनें वालो की भीड़ उमड़ पड़ी.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
Recent Comments