जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में संत रविदास का 645वां जन्म दिवस मनाया गया. संत रविदास की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाया गया. जहां बिरसानगर 8 नंबर जोन मंदिर रविदास समाज के लोगों ने धूमधाम से जयंती मनाई.
लोगों ने कहा कि सभी रविदास समाज को उनसे सीख लेने की प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि दूसरों को भी समझना चाहिए कि रविदास जयंती जो पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है. उसको लेकर रविदास समाज के लोगों का काफी कुछ कहना था. उन्हें भगवान का दर्जा दिया और कहा कि ऐसे महापुरुष को हम लोग आज उनके जन्मदिवस पर उनको शुभकामनाएं देते हैं. शहर और ऐसे बारीडी बिरसानगर तमाम जगह पर माला अर्पण किया जा रहा है जहां रविदास समाज के लोग रहते हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments