जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लौहनगरी जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा श्रेया चक्रवर्ती ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के द्वारा आयोजित वोमेन्स स्पोर्ट्स मॉडल प्रतियोगिता झारखंड में तीसरे स्थान प्राप्त किया, वहीं सिक्किम और पूरी में दो बार नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होकर झारखंड का नाम रौशन किया है. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन ने सोनारी आदर्श नगर 7th फेज नार्थ स्थित पत्रकार अभिजीत चक्रवर्ती की बेटी श्रेया चक्रवर्ती के आवास में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. विधायक ने गुलदस्ता देकर और शाल ओढ़ाकर श्रेया चक्रवर्ती को सम्मानित किया. वहीं सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक एक्सीड, अंग वस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया.
खिलाड़ियों को मिलेगा हर संभव मदद
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया झारखंड की बेटी दो बार नेशनल खेल कर राज्य का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि पत्रकार अभिजीत चक्रवर्ती की बेटी ने काफी मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंची है. जो झारखंड के लिए गर्व की बात है. इकलौता महिला श्रेया चक्रवर्ती ने दो बार नेशनल में पार्टिसिपेट कर पांचवा स्थान हासिल की है. ऐसे खिलाड़ियों के मनोबल ऊंचा करने के लिए उन्हें प्रोतसाहित करना ज़रूरी है. उन्होंने बताया पत्रकार की बेटी श्रेया चक्रवर्ती ने काफी मेहनत कर एक बार स्टेट और दो बार नेशनल प्रतियोगिता ने पार्टिसिपेट किया. ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा. विधायक ने श्रेया चक्रवर्ती को आगे और बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के छवि विश्वकर्मा ने बताया फाउंडेशन के द्वारा लगातार लोगों की सेवा की जाती है. वैसे आज एक पत्रकार की बेटी श्रेया चक्रवर्ती ने दो बार नेशनल खेल कर झारखंड का नाम रोशन किया है. ऐसे खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के सदस्य उनके आवास में सम्मानित किया गया ताकि वे आगे और नेशनल खेलकर झारखंड और देश के नाम रोशन कर सकें.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments