दुमका (DUMKA) : अतिक्रमण के खिलाफ दुमका जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार करने वाली है. इसकी एक बानगी सोमवार को देखने को मिली. सदर एसडीओ महेश्वर महतो के नेतृत्व में प्रशासनिक आमला बस पड़ाव पहुंची और बस पड़ाव से डीसी चौक तक सड़क किनारे दुकान लगाने वालों का ना केवल दुकान हटाया गया बल्कि सख्त चेतावनी दी गई. कल से सड़क किनारे दुकान लगाते हुए पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ-साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास, नगर थाना की पुलिस और नगर परिषद के कर्मी शामिल थे. प्रसासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments