जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के एग्रीको मैदान में “टाटा आईपीएल” फैन पार्क का आयोजन 28 मई को होने जा रहा है. जिसमें फाइनल मैंच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. जहां दर्शक पहुंच कर मैच का आनंद ले सकते हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई की ओर से एल्विन गायकवार्ड ने दी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर और धनबाद में एक साथ फैन पार्क लगाया जा रहा है. साथ ही देशभर में कुल 45 स्थानों पर आईपीएल का फैन पार्क लगाया जा रहा है. इस फैन पार्क में 32/18 मीटर की बड़ी एलसीडी स्क्रिन पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. साथ ही म्यूजिक, फूड स्टॉल, बीवरेजेस आदि लगे रहेंगे. जिसमें लोगों को मैच का रोमांच मिल सकेगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
Recent Comments